नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते ये फिल्में कर रही हैं ट्रेंड
These movies , trending on Netflix, week

नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं और कई फिल्में आते ही दर्शकों के बीच ट्रेंड करने लगती हैं। 2020 के पहले शनिवार को भी नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में 10 फिल्में शामिल हैं, जो ऑडियंस की पसंद बनी हुई हैं। यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ रिलीज होते ही दर्शकों की फेवरेट बन गई है। शाह बानो केस पर आधारित यह फिल्म 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आई और आज नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। वहीं हुमा कुरैशी की फिल्म ‘सिंगल सलमा’ भी खूब चर्चा में है और उनके अभिनय को काफी सराहना मिल रही है। यह फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है।

साउथ और बॉलीवुड की पुरानी-नई फिल्मों का दबदबा

मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘एको’ भी रिलीज होते ही दर्शकों को पसंद आ गई है। इस फिल्म में संदीप प्रदीप, सौरभ सचदेवा, विनीत और बिनु पप्पू नजर आ रहे हैं और यह नेटफ्लिक्स पर नंबर 3 पर ट्रेंड कर रही है। तमिल फिल्म ‘आंध्रा किंग तालुका’ पिछले दो हफ्तों से ट्रेंड में बनी हुई है और आज यह नंबर 4 पर है। वहीं डार्क क्राइम पर आधारित तमिल फिल्म ‘रिवाल्वर रीटा’ नंबर 5 पर ट्रेंड कर रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें दीप्ती नवल और चित्रांगदा सिंह भी हैं, आज नंबर 6 पर ट्रेंड में है। इसके अलावा एक्शन से भरपूर ‘स्नाइपर’ फ्रेंचाइजी की 11वीं फिल्म नंबर 7 पर है। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ करीब 10 साल बाद भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है और नंबर 8 पर ट्रेंड कर रही है। वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 2013 में आई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी 12 साल बाद नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और दर्शक इस अनोखी लव स्टोरी को एक बार फिर पसंद कर रहे हैं।

Vandana Singh 3 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.