BCCI ने क्यों लिया बड़ा फैसला, KKR क्यों नहीं कर सकी एक्शन
 BCCI, take a big decision, KKR

बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद वह आईपीएल से बाहर हो गए। KKR ने मुस्तफिजुर को 2026 की नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के बाद इस फैसले को लेकर विवाद बढ़ता गया। KKR, टीम मालिक शाहरुख खान और बीसीसीआई पर सवाल उठने लगे, यहां तक कि कई बड़े राजनेताओं ने भी आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी के खेलने पर आपत्ति जताई। बढ़ते दबाव और विवाद को देखते हुए आखिरकार बीसीसीआई को हस्तक्षेप करना पड़ा और KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया। दरअसल, आईपीएल के नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी में खरीदे गए किसी फिट और उपलब्ध खिलाड़ी को खुद से टीम से बाहर नहीं कर सकती। खिलाड़ी तभी बाहर होता है जब वह चोटिल हो, उपलब्ध न हो या खुद लीग से हटे। इसी वजह से KKR चाहकर भी यह फैसला अकेले नहीं ले सकती थी और बीसीसीआई को आगे आना पड़ा।

मुस्तफिजुर के बाहर होने से खड़े हुए नए सवाल

मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने के बाद कई नए सवाल भी खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगले महीने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम को भारत आना है और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत में ही होने हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। ऐसे में क्या अब बांग्लादेश की टीम भी पाकिस्तान की तरह भारत नहीं आएगी और अपने मैच किसी दूसरे देश, जैसे श्रीलंका में खेलेगी? फिलहाल इसका कोई साफ जवाब नहीं है। दूसरा अहम सवाल विदेशी लीग्स को लेकर है, जहां भारतीय मालिकों की टीमें खेलती हैं। उदाहरण के तौर पर मुंबई इंडियंस की टीम एमआई एमिरेट्स आईएलटी20 में खेल रही है, जिसमें बांग्लादेश के साकिब अल हसन भी शामिल हैं। ऐसे में क्या वहां भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा? क्योंकि कई विदेशी लीग्स में वही भारतीय ओनर शामिल हैं जिनकी टीमें आईपीएल में भी हैं। इन सभी सवालों पर अभी स्थिति साफ नहीं है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और चर्चा होने की संभावना है।

Vandana Singh 3 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.