कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सिंगरौली में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
Congress ,staged a strong protest , Singrauli ,over Kailash Vijayvargiya

 

इंदौर में कथित रूप से गंदा नल का पानी पीने से कई लोगों की मौत के बाद यह मामला पूरे प्रदेश में गंभीर बहस का विषय बन गया है। इसी घटना को लेकर जब पत्रकारों ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछे, तो उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से सियासी विवाद खड़ा हो गया। मंत्री के बयान को असंवेदनशील बताते हुए विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया। इसी क्रम में सिंगरौली जिले में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमा गया।मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान से आक्रोशित सिंगरौली जिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह सिसोदिया उर्फ सोनू ने किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, रूपेश चंद पांडे, राम शिरोमणि शाह, संदीप शाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौतों जैसे गंभीर मामले पर मंत्री द्वारा पत्रकारों के साथ की गई कथित बदतमीज़ी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है। उन्होंने चेतावनी दी कि मंत्री के इस बयान को भोपाल जाकर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और मांग की कि उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाए। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यदि मंत्री को नहीं हटाया गया, तो पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

 
 

 

Vandana Singh 3 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.