बंगाल चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज, बीजेपी ने टीएमसी पर साधा निशाना
Political ,rhetoric, intensifies, ahead of Bengal elections, BJP targets TMC

इस साल पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और बंगाल में मुख्य मुकाबला बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच माना जा रहा है। बीजेपी जहां सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी सरकार बचाने के लिए सक्रिय है। इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चाहे जितनी यात्राएं कर लें, लेकिन इस बार बंगाल की जनता टीएमसी के विसर्जन की तैयारी कर चुकी है। समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव बीजेपी और टीएमसी के बीच नहीं, बल्कि जनता और टीएमसी के बीच है और इसमें जीत जनता की होगी।

मुस्लिम वोट, बांग्लादेश और आईपीएल विवाद पर भी बोले समिक भट्टाचार्य

मुस्लिम बहुल सीटों और ममता सरकार पर हमला बोलते हुए समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम समुदाय को बताएं कि उन्होंने उनके लिए किया ही क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईद के मौके पर ममता बनर्जी बीजेपी को गालियां देती हैं और बड़े-बड़े बयान देती हैं, लेकिन मुस्लिम युवाओं को नौकरी देने के लिए क्या कदम उठाए गए, इसका कोई जवाब नहीं है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि बंगाल में मुसलमानों की हालत खराब है और मुस्लिम समाज के लोग ही एक-दूसरे को मार रहे हैं। वहीं आईपीएल में बीसीसीआई द्वारा केकेआर से बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज़ करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति सबके सामने है, वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, जिन्होंने बांग्लादेश को आज़ादी दिलाई, उनका पुतला जलाया गया और सत्यजीत रे का घर तक जला दिया गया। ऐसे हालात में विवाद होना स्वाभाविक है। समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश अब पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया है और उसने अपना इतिहास भुला दिया है।

Vandana Singh 3 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.