पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने का दावा, सनातन हिंदू पदयात्रा का संदेश दूर-दूर तक जा रहा
chatarpur, Pandit Dhirendra,Sanatan Hindu Padyatra

छतरपुर के बागेश्वर धाम मे बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाल मे संपन्न हुई ,सनातन हिंदू पदयात्रा को सफल बताते हुये दावा किया कि इस पदयात्रा का संदेश दूर-दूर तक जा रहा है। इस पदयात्रा की तीन सफलताएं तत्काल दिखाई दे रही है। पहली सफलता यह कि हिंदू एकता को इससे ताकत मिली है। दूसरी सफलता समरसता का संदेश है। रास्ते में जहां भी उन लोगों के साथ बैठकर भोजन पाया जिन्हें लोग अछूत कहते हैं वहां उन गांवों में समरसता की चर्चा हुई। सभी ने छुआछूत मिटाकर सबके साथ एक भाव रखने का काम शुरू किया। तीसरी सफलता वृंदावन में मदिरा की खुली दुकान को बंद करने की कार्रवाई शुरू होना है।वही उन्होने यह भी खुलासा करते हुये सनसनी फैला दी कि जो हरियाणा मे जो विस्फोटक मिला था उससे आतंकवादी उनकी यात्रा मे विस्फोट करना चाहते थे ।

Dakhal News 19 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.