Dakhal News
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्राचीन महादेव गढ़ मंदिर में देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर.......मोहम्मद खान नमक मुस्लिम युवक ने ....... स्वेच्छा से इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म की शरण ली.......मोहम्मद खान का कहना है की सपने में भगवान शिव के दर्शन से प्रेरित होकर उसने 'महादेव' नाम धारण किया है ....... और वो भोलेनाथ की भक्ति में डूब गया है .......मंदिर परिसर में पंडित प्रमोद खेड़े के नेतृत्व में 10 विधि स्नान का भव्य संस्कार संपन्न हुआ.......गाय के गोबर-गोमूत्र, गंगाजल, दूध-दही, पंचामृत, तुलसी, मिट्टी और हल्दी उबटन से शुद्धिकरण के बाद मुंडन संस्कार किया गया....... पूर्व इमाम के पुत्र मुस्तफा जो मारुति नंदन बन चुके हैं.......उन्होंने गंगाजल से स्नान कराकर मोहम्मद का स्वागत किया....... जिसके बाद मंदिर के प्रांगण में महादेव का अभिषेक और आरती हुई.......आरती के बाद लोगों ने ‘जय महाकाल’, ‘आई लव महादेव’ और ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे भी लगाए......अशोक पालीवाल ने बताया कि इस साल मंदिर में 14 युवाओं की घर वापसी हो चुकी है.......वहीं 30 से अधिक बहनों ने हिंदू युवाओं से विवाह कर सनातन अपनाया है .......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |