Dakhal News
खंडवा जिले के पैठियां स्थित एक मदरसे से 12 लाख के नकली नोटों की बरामदगी ने पूरे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है..... यह मामला तब उजागर हुआ जब महाराष्ट्र पुलिस ने मालेगांव में नकली नोटों के साथ एक आरोपी जुबेर अंसारी को गिरफ्तार किया.....आरोपी से पूछताछ में पैठियां मदरसे का नाम सामने आया..... जिसके बाद खंडवा पुलिस ने करवाई करते हुए ..... मदरसे में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए है ..... इस घटना ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है..... इस गंभीर मामले को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री डॉ. मोहन यादव को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा है..... महासभा ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता पर हमला बताते हुए..... एनआईए से जांच कराने की मांग की है..... साथ ही राज्य के सभी मदरसों की फंडिंग, संचालन और गतिविधियों का ऑडिट कराने की भी अपील की गई है..... महासभा के जिला संगठन मंत्री पंडित जीतू दुबे ने कहा कि मदरसे से नकली नोटों की बरामदगी सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की गंभीर साजिश है..... उन्होंने सरकार से मांग की है कि..... प्रदेश के सभी मदरसों की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और..... जिन संस्थानों की गतिविधियों में संदिग्धता मिले..... उन पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए..... महासभा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले को राष्ट्रहित से जुड़ा विषय मानते हुए..... सख्त कदम उठाए..... ताकि मध्यप्रदेश की शांति, सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |