Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में दिपावली की रात रफ्तार का कहर देखने काे मिला। यहां साेमवार रात ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में लाल रंग की थार ने राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। घायलों को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
हादसे के बाद आरोपित कार चालक सहित जीप में सवार अन्य युवक माैके से फरार हाे गए। वहीं घटना से आक्राेशित स्थानीय लोगों ने जीप में तोड़फोड़ करदी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान अब्दुल मुखतार और अब्दुल गनी के रूप में की गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। आज मंगलवार की सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मृतकों के परिजनों ने रात को ही पाेस्टमार्टम कर शव सुपुर्द करने की मांग की है। इसी बात को लेकर देर रात तक गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी के बाहर भारी भीड़ एकत्र रही। लोग आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और उन्होंने घटना की हर पहलू की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम को सख्त करने की आवश्यकता है।
लोगों ने पुलिस से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें ताकि न्याय मिल सके। दुर्घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। साथ ही, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |