लखनऊ पहुंचीं महाकुंभ की वायरल गर्ल
lucknow, Mahakumbh

महाकुंभ की वायरल गर्ल  मोनालिसा पहली बार लखनऊ पहुंचीं..... जहा से वे अपनी पहली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर  की शूटिंग के लिए जाएंगी.....  इस दौरान मोनालिसा के साथ मुंबई से अभिनेता अमित राव, अभिषेक त्रिपाठी और फिल्म के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्र भी मौजूद रहे..... मोनालिसा ने लखनऊ को खास बताया और निर्देशक सनोज मिश्र के संघर्ष और जेल से लौटकर फिल्म निर्माण की कहानी साझा की.....

   महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अपनी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग के लिए पहली बार लखनऊ पहुंचीं.....उनके साथ मुंबई से पूरी फिल्म टीम आई थी..... जिसमें अभिनेता अमित राव, अभिषेक त्रिपाठी और फिल्म के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्र शामिल थे.....पत्रकारों से बातचीत में मोनालिसा ने लखनऊ को खास बताया.....क्योंकि निर्देशक सनोज मिश्र लखनऊ से हैं..... और उन्होंने ही उनकी जिंदगी बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है .....हालांकि इस सफर में कई कठिनाइयां भी आईं है.....और निर्देशक सनोज मिश्र को झूठे आरोपों के चलते जेल भी जाना पड़ा था .....उन्होंने बताया कि वसीम रिजवी ने अपने अपराध छुपाने के लिए उन्हें फंसाया था ..... लेकिन जेल में रहते हुए भी उन्होंने फिल्म की पटकथा पर काम किया है ..... और बाहर आने के बाद फिल्म निर्माण शुरू किया है  .....फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है..... और अगले साल फरवरी तक इसे रिलीज़ के लिए तैयार किया जाएगा.....

Dakhal News 12 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.