bhopal, Ravana himself, burnt himself
bhopal ,Ravana himself , burnt himself

आनंद नगर दशहरा मैदान में रावण दहन के भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे......लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ हुआ कि लोग अचंभित रह गए......रावण का पुतला बिना किसी आग लगाए......अपने आप जलकर राख हो गया......जबकि कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले सुरक्षित खड़े  रहे......कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं......यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए रोमांचक और श्रद्धापूर्ण अनुभव बन गया है ......

  भोपाल के आनंद नगर दशहरा मैदान में दशहरे का भव्य आयोजन हुआ था ......दशहरा उत्सव के दौरान रामलीला के पात्र रामायण के प्रसंगों का मंचन कर रहे थे......कई वरिष्ठ लोग और धर्मगुरु मंच पर मौजूद थे ...... जैसे ही श्री राम की आरती पूरी हुई......और रावण का पुतला अचानक खुद ही जलने लगा......जिसे देखकर  वह खड़े सभी लोग अचंभित हो गए ...... रावण के पुतले का अपने आप जलना स्थानीय लोगों के लिए चमत्कार की तरह था......लेकिन इस दौरान कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले  सुरक्षित रहे ......रावण के पुतले में आग लगने का कारण अज्ञात है ......लेकिन इस चमत्कार ने दशहरे के महापर्व को और भी उत्साही और यादगार बना दिया है......

Dakhal News 3 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.