लालू यादव की बेटी रोहिणी सुर्खियों में
patna, Lalu Yadav

लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य : अब सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह पार्टी की मजबूती नहीं, बल्कि उससे उनकी दूरी है : कभी अपने पिता लालू, मां राबड़ी और भाई तेजस्वी यादव के साथ प्राउडली तस्वीरें  दिखाने वाली रोहिणी : अब सोशल मीडिया पर बिल्कुल अलग नज़र आ रही हैं :  प्रोफाइल फोटो से लेकर टाइमलाइन तक : सब बदल चुका है : तस्वीरों में अब कोई परिवार नहीं :  बस उनकी अकेली पहचान है : इतना ही नहीं, रोहिणी ने अपने X अकाउंट से राजद समेत कुल 58 नेताओं को अनफॉलो कर दिया : पहले फॉलोइंग लिस्ट में 61 नाम थे, आज सिर्फ 3 बचे हैं : और वो भी राजनीति से जुड़े नहीं : असल में, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 18 सितंबर को रोहिणी ने एक पोस्ट डाली :  उस पोस्ट में उन्होंने सीधे-सीधे तेजस्वी यादव के सबसे करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर वार किया :  उन्हें "सबस्टैंडर्ड" कह डाला :  हंगामा मचा, दबाव बढ़ा : तो रोहिणी ने पोस्ट डिलीट कर दी :  लेकिन उसके बाद उनका रुख और सख्त नज़र आया : पहले सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट किया :  फिर सबकुछ बदल डाला :  परिवार की तस्वीरें, न पार्टी से जुड़ाव : साफ है कि रोहिणी आचार्य अब पार्टी और परिवार, दोनों से दूरी बनाती दिख रही हैं : बड़ा सवाल यही है : क्या ये दूरी सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है, या फिर रोहिणी अब सचमुच राजनीति से अलग होने का मन बना चुकी हैं : या राजनीत का असली खेल होना अभी बाकि है

 

 
Dakhal News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.