सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसा असम में तीन दिन का राजकीय
new delhi, Scuba diving accident,Music lovers mourn

असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग  कल यानि  ...... 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वकत  ..... हादसे का शिकार हो गए...... हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया ....  लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी   ...... उनकी जान नहीं बच सकी  .......जिसके बाद देश ने कल अपना एक और हिरा खो दिया  ....... उनके निधन के बाद से असम सहित पूरा देश शोक में डूब गया है ..... आपको बता दे की जुबीन ने ,,,या अली,,दिल तू ही बता,,,,,जिया रे और दिलरुबा जैसे गीतों से लाखों दिलों में जगह बनाई थी .....  उन्होंने हिंदी, असमिया, बंगाली सहित करीब 40 भाषाओं में गाने गाए है ..... उनके निधन पर असम सरकार ने तीन दिन के ..... राजकीय शोक की घोषणा की है .... मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि .....  वह खुद जुबीन के पार्थिव शरीर को लाने दिल्ली जाएंगे  ..... जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को असम लाया जाएगा .... आपको बता दे की जुबीन का पार्थिव शरीर कल सुबह 6 बजे तक सिंगापुर से असम पहुंच सकता है........ 

 
 
Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.