
Dakhal News

इंडिया-पाकिस्तान मैच तो खत्म हो गया, लेकिन पाकिस्तान की बेइज्जती वहीं से शुरू हो गई : मैच से पहले ही पाकिस्तानी ढोल-नगाड़े बजा रहे थे : कि ये करेंगे, वो करेंगे : पर मैदान में सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर पाकिस्तान का सारा घमंड चूर-चूर कर दिया : और जब हाथ मिलाने की बारी आई ; तो टीम इंडिया ने साफ कह दिया : देश की इज़्ज़त पहले है : पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलायेंगे : पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ बढ़ाते रह गए और भारत के खिलाडियों ने सीधे ड्रेसिंग रूम में जाकर दरवाज़ा बंद कर लिया : अब ज़रा सुनिए… इसके बाद पाकिस्तान ने नया तमाशा खड़ा कर दिया : ICC से शिकायत की… रेफरी बदलो वरना UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे : वैसे भी पाकिस्तान खेलता कम हैं, रोता ज़्यादा हैं : लेकिन जब ICC ने साफ कह दिया कि रेफरी निर्दोष है और हटाया नहीं जायेगा : तो पाकिस्तान की हवा निकल गई : पहले बोले नहीं खेलनग : फिर खुद ही बोल पड़े ठीक है, खेल लेंगे : यानी पूरी दुनिया के सामने अपना मज़ाक बनवा लिया : ये है पाकिस्तान क्रिकेट की असली हालत : मैदान पर हार, मैदान के बाहर नाटक : और अंत में… इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती ही बेइज्जती : कहावत सही है – पाकिस्तान, ड्रामा और बेइज़्ज़ती … तीनो का पुराना रिश्ता है!
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |