ना-पाक से नहीं मिलाया सूर्या ने हाथ
new delhi, Surya did not shake hands , Na-Pak

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है..... जहा  एक टीम दूसरी टीम से  हाथ मिलाये बिना .....पवेलियन को लौट गई .....टीम सिर्फ वापस लोटी ही नहीं विपक्षी टीम जब ग्राउंड पर उनका इंतज़ार कर रही थी..... तो उनके  मुँह पर दरवाजा भी बाद कर दिया..इस घटना को लोगों ने सायलेंट बॉयकॉट का नाम दिया है.....ये सायलेंट बॉयकॉट  किसी और ने नहीं बल्कि इण्डिया ने किया है..... पाकिस्तान के खिलाफ.....इस  गुस्से का कारण है.... पहलगाम हुआ आतंकी हमला है  ..... जिसमे पाक ने ना-पाक हरकत की थी ....जिसका जवाब जंग के मैदान ने हमारी भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से तो दिया ही है....लेकिन अब हमारी भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान को खेल के मैदान में सिर्फ हरा कर नहीं ....बल्कि उनका  सायलेंट बॉयकॉट  करके  दिया है .... जिसकी  शुरुआत भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कैप्टेन सलमान अली से हाथ नहीं मिला कर की थी ..... और फिर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को  बुरी तरह से हराया ....जिसमे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय टीम का  गुस्सा साफ दिख रहा था....जिसने पाक को उनकी ओकात दिखा दी .... इतना ही नहीं इंडियन टीम ने  पाकिस्तानियों   के मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया .... पाकिस्तान पर ये जीत भारतीय कप्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में  शहीद हुए ....हमारे हिंदुस्तानी भाइयों को समर्पित की .....वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान की  बातो से साफ हो गया है की  ....  भारतीयों को गुस्सा अभी भी शांत  नहीं हुआ है.....

Dakhal News 15 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.