Dakhal News
एक महिला ने ख़ुशी-खुशी नई थार ली.....लेकिन थार की पहली राइड ने उसे अस्पताल पंहुचा दिया..... दिल्ली के निर्माण विहार में महिला ने नई महिंद्रा थार खरीदी..... और शोरूम में ही उसकी पूजा शुरू कर दी.....महिला ने परंपरा निभाते हुए जैसे ही नींबू पर पहिया चढ़ाने की कोशिश की .....बस उसी वक्त उससे गलती से एक्सीलेरेटर ज़ोर से दब गया.....और थार सीधे पहली मंजिल का कांच तोड़ते हुए 15 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी.....गनीमत रही कि एयरबैग्स समय पर खुल गए और बड़ा हादसा टल गया..... महिला को हल्की चोटें आईं.....लेकिन ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |