Dakhal News
एप्पल के फैंस का इंतज़ार अब लगभग खत्म होने को है......हर साल की तरह इस बार भी एप्पल एक भव्य इवेंट के ज़रिए अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है.....जो अब तक का सबसे पतला और स्टाइलिश iPhone होगा.....बताया जा रहा है कि इस बार आईफोन प्लस मॉडल को छोड़ कर....... सीधे iPhone 17 Air लेकर आ रहा है.....ये फ़ोन हल्का पतला और परफॉर्मेंस में दमदार है .....इसके साथ नई Apple Watch और AirPods भी लॉन्च होंगे .....जिनमें हेल्थ और AI फीचर्स का नया लेवल देखने को मिल सकता है.....इस इवेंट की शुरुआत हमेशा की तरह Apple CEO टिम कुक करेंगे .....और फिर एक-एक करके बड़े अनाउंसमेंट्स होंगे..... भारतीय समय के अनुसार इवेंट आज रात 10:30 बजे शुरू होगा..... जिसे आप Apple के YouTube चैनल, X और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |