पैर फिसलने से नदी में गिरे भाजपा नेता
dewas, BJP leader, river after slipping

खबर देवास से है जहां भाजपा नेता  पोपेंदर सिंह बग्गा मोरटक्का पुल से  नर्मदा नदी में गिर गए .... पानी का बहाव इतना तेज़ था की  बग्गा लहरों के साथ बह गए .....हालांकि लोगों ने मिलकर  उन्हें बचा लिया......

 

  वहां मौजूद लोगों का कहना है कि भाजपा नेता  पोपेंदर सिंह बग्गा  खुद ही पानी  में  छलांग लगाई  .... और पानी का बहाब इतना तेज़ था की वो लगभग 10 किलोमीटर तक बहते चले गए .....जिसके बाद पोपेंद्र सिंह ने मदद की गुहार लगाई .....  तभी पास ही मौजूद कुछ युवकों ने बिना देर किए अपनी जान जोखिम में डालकर बग्गा को बचाया... वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई  .... शुरुआती पूछताछ में बग्गा ने कहा कि पैर फिसलने से वे नदी में गिर गए थे   .... 

 
 
Dakhal News 2 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.