 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								खबर देवास से है जहां भाजपा नेता पोपेंदर सिंह बग्गा मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में गिर गए .... पानी का बहाव इतना तेज़ था की बग्गा लहरों के साथ बह गए .....हालांकि लोगों ने मिलकर उन्हें बचा लिया......
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि भाजपा नेता पोपेंदर सिंह बग्गा खुद ही पानी में छलांग लगाई .... और पानी का बहाब इतना तेज़ था की वो लगभग 10 किलोमीटर तक बहते चले गए .....जिसके बाद पोपेंद्र सिंह ने मदद की गुहार लगाई ..... तभी पास ही मौजूद कुछ युवकों ने बिना देर किए अपनी जान जोखिम में डालकर बग्गा को बचाया... वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई .... शुरुआती पूछताछ में बग्गा ने कहा कि पैर फिसलने से वे नदी में गिर गए थे ....
 
							
							
							
							Dakhal News
 2 September 2025
								2 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |