
Dakhal News

इंदौर में आसमान से बरसी बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि बप्पा का पंडाल ही सैलाब में बह गया : ये तस्वीर देखिए शहर के प्रजापत नगर में पानी का बहाव इतना खतरनाक है कि देखते ही देखते गणेश जी का पंडाल पानी की लहरों में गायब हो गया :आंखों के सामने ये नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए और वीडियो बनाने लगे : इंदौर की दूसरी तस्वीर भी डराने वाली है : बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया : गाड़ियाँ बीच पानी में फंसी हुई है : नजारा खजराना मंदिर सर्विस रोड का है : सड़कों पर ट्रैफिक थम गया और काफी देर तक लोग अपनी गाड़ियों के साथ ऐसे ही पानी के बीच फंसे रहे : इंदौर का ये मंजर बता रहा है कि ये सिर्फ बारिश नहीं : बल्कि एक कहर है : गणेश पंडाल तक अगर सुरक्षित नहीं है : सड़को का हाल बेहाल है तो सोचिए शहर के बाकी हालात कैसे होंगे : इन तस्वीरों ने सिस्टम की पोल भी खोल दी है : अब लोग सिर्फ यही पूछ रहे हैं : ये इंदौर है : या फिर सैलाब का शहर
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |