
Dakhal News

अनिल अंबानी की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही है......17 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ED की पूछताछ के बाद अब CBI अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है......आज सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की 7 से 8 अधिकारियों की टीम ने मुंबई के कफ परेड स्थित अनिल अंबानी के आवास पर छापेमारी शुरू की......छापेमारी के वक्त अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे......इस मामले में पहले ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी करीब 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापे मारे थे......ईडी की जांच के बाद अब सीबीआई भी सक्रिय हो गई है...... और दो एफआईआर दर्ज करने के बाद तलाशी अभियान चला रही है......बताया जा रहा है कि 2017 से 2019 के बीच अनिल अंबानी की कंपनियों को यस बैंक से लोन देने में भारी गड़बड़ी हुई थी......और उस दौरान बैंक के प्रमोटर्स को मोटी रकम ट्रांसफर की गई थी......इसी कड़ी में जांच हो रही है...... सीबीआई अब आरकॉम और उससे जुड़े परिसरों की भी तलाशी ले रही है......इस घोटाले से भारतीय स्टेट बैंक को भारी नुकसान हुआ है...... मामला अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |