महिला बाल विकास विभाग की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार
dewas, Corruption, online recruitment

महिला बाल विकास विभाग की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा खुलासा हुआ है..... ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं......बागली में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने  एक आवेदिका से दो लाख रुपये की मांग का ऑडियो सामने आया है......मामले की शिकायत एमडीएम शिवम यादव को मिलते ही...... उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं......

 देवास जिले के बागली ब्लॉक में ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 45 पदों के लिए करीब 1350 आवेदन आए थे......भ्रष्टाचार से बचने के लिए पूरी प्रक्रिया को शासन ने ऑनलाइन रखा  था......लेकिन इसके बावजूद अब इसमें गड़बड़ियों की खबर सामने आई  हैं......परियोजना कार्यालय बागली में संविदा पर पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश चौहान ने  एक आवेदिका से भर्ती के बदले दो लाख रुपये की मांग का ऑडियो सामने आया है......बताया जा रहा है कि यह राशि वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के नाम पर मांगी गई थी......इस पूरे मामले में परियोजना अधिकारी रामप्रकाश तिवारी का नाम भी सामने आया है..... मामले की लिखित शिकायत एमडीएम शिवम यादव को की गई......जिन्होंने मामले को  गंभीरता से लेते हुए ......  तत्काल जांच शुरू कर दी है......वहीं  परियोजना अधिकारी रामप्रकाश तिवारी ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है...... और ऑपरेटर को पद से हटाने की बात कही है......हालांकि, ऑडियो में आकाश चौहान स्पष्ट रूप से यह कहते सुने जा सकते हैं...... कि भर्ती केवल रुपये देने वालों को ही मिलेगी......इस खुलासे के बाद पूरी भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है......  

Dakhal News 22 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.