
Dakhal News

मरीज के साथ आये नशे में धुत तीन युवकों ने हॉस्पिटल में जम कर हंगामा मचा दिया......बताया जा रहा है कि उन्होंने हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्डों के साथ जमकर मारपीट की......जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है......वीडियो में साफ देखा जा सकता है..... कि कुछ युवक नशे में धुत होकर कैसे हंगामा कर रहे हैं......
छतरपुर अस्पताल में एक मरीज के साथ आए तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया...... और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की......जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया......वीडियो में साफ दिख रहा है.... कि पुलिस की मौजूदगी में इन युवकों ने सुरक्षा गार्डों को गालियां दीं......धमकियां दीं और गार्डो पर लात-घूंसों से हमला किया......जिसमें एक गार्ड पर डंडे से प्रहार भी किया गया...... घटना की वजह मरीज का बिना OPD पर्ची के इलाज कराने जिद थी ......ऐसा करने से गार्डों ने जब मना किया तो विवाद शुरू हुआ......सुरक्षा गार्डों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |