
Dakhal News

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर सुबह-सुबह कुछ अंजान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की......बदमाशों ने सुबह 5:30 बजे एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड गोलियां चलाईं......जब फायरिंग हुई तब एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे ......उस वक्त घर में उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे......गोली चलते ही केयरटेकर ने फौरन पुलिस और एल्विश के पिता को जानकारी दी ......घर की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं......और CCTV में बदमाश कैद हो चुके हैं ......पुलिस ने DVR जब्त कर जांच शुरू कर दी है ...... पुलिस को शक है कि इस फायरिंग के पीछे किसी गैंग का हाथ हो सकता है ......लेकिन अभी जांच जारी है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |