पुलिस ने लगाई बदमाशों की जमकर क्लास
gwalior,   police gave a tough lesson, miscreants

ग्वालियर जिले की पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है ..... जहां जिले के सभी थानों में गुंडों और बदमाशों को तलब कर उनकी जमकर क्लास लगाई गई.....  और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा किसी भी तरह की गुंडागर्दी में लिप्त पाए गए......तो सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.....यह कदम अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में ग्वालियर पुलिस की बड़ी पहल मानी जा रही है.....


 ग्वालियर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में सक्रिय बदमाशों और गुंडों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया.....जिसके तहत शहर और देहात के सभी थानों में चिन्हित बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी पूरी कुंडली तैयार की गई.....इस दौरान पुलिस ने उनका सत्यापन किया, वर्तमान गतिविधियों की जानकारी जुटाई और डोजियर फॉर्म भरवाया गया..... आदतन अपराधियों को सख्त चेतावनी दी गई है  कि अगर  भविष्य में वो  किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए.....तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी..... पुरे जिले  में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य थाना स्तर पर बदमाशों की स्पष्ट पहचान करना..... और यह संदेश देना है कि पुलिस की उन पर लगातार नजर बनी हुई है..... ASP  के अनुसार  यह परेड बदमाशों के मन में कानून का डर पैदा करने के साथ-साथ भविष्य में अपराधों पर नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है.....

Dakhal News 6 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.