Dakhal News
कलेक्टर कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है.... जहा बार-बार शिकायतों के बावजूद भी महिला को न्याय नहीं मिला.... तो उसने कलेक्टर कार्यालय की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की .....
मध्य प्रदेश के देवास जिले में जनसुनवाई के दौरान हड़कंप मच गया. ......... जब महिला ने कलेक्ट्रेट भवन की छत से कूदकर.........अपनी जान देने की कोशिश की.....उन्होंने बताया कि उनकी पट्टे की ज़मीन.......किसी और को फर्जी तरीके से आवंटित कर दी गई है.....परिजनों का आरोप है कि उनकी ज़मीन से जुड़ा विवाद वर्षों से लंबित है.......वे कई महीनों से न्याय के लिए दर -दर भटक रहे हैं........ जनसुनवाई की आस से वे कार्यालय पहुंचे थे........लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ........वह परेशान होकर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो गई.....हालांकि मौके पर मौजूद कर्मियों ने समय रहते उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.......जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.....वंही पीड़ित परिवार नें अधिकारियो पर भी गंभीर आरोप लगाए है.....साथ ही कलेक्टर का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |