दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या धारदार हथियार से किया गया हमला
maihar,   young man was murdered , sharp weapon

मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के ग्राम बिगोड़ी से सनसनीखेज मामला सामने आया है .... जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई....  मृतक की पहचान शिवनारायण के रूप में हुई है,....  जो किसी विवाद के चलते आरोपी साहिल से भिड़ गया था.... देखते ही देखते कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई और आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से शिवनारायण के गले पर हमला कर दिया....  लहूलुहान हालत में घायल को अस्पताल ले जाया गया,....  लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.... वारदात की खबर मिलते ही ताला थाना पुलिस मौके पर पहुंची .... फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .... और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .... आरोपी साहिल मौके से फरार है,....  जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.... घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है .... और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.... 

Dakhal News 12 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.