
Dakhal News

एक तरफ जहां हमारा देश अंतरिक्ष तक पहुंच गया है...वही दूसरी तरफ लोग अभी तक अंधविश्वास पर ही अटके है... एक ऐसा ही मामला अमरपाटन सिविल अस्पताल देखने को मिला है ... जहा अस्पताल से झाड़फूक की घटना सामने आई है
अस्पतालों के अंदर डॉक्टरो के स्थान पर ओझा-सोखा को बुलाकर झाड़फूक कराया जा रहा है ..... ये घटना अमरपाटन सिविल अस्पताल से सामने आई है .... ऐसी घटनाओ को सुनकर मन मे एक ही विचार आता है की क्या सच मे हम आगे बढ़ रहे है....... जहा बीमार युवती के परिजनों द्वारा इलाज के लिए डॉक्टरों के स्थान पर ओझा-सोखा को बुलाया गया..... इस घटना के अस्पताल के अंदर होने से न केवल यहाँ के नियमो का उल्लंघन हुआ ... बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की बड़ी लापरवाही भी नज़र आ रही है .. इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कही जाये या सुरक्षा व्यवस्था की कमी....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |