ओंकारेश्वर की सड़कों का हाल बेहाल
khandwa,   condition of the roads ,Omkareshwar is pathetic

ये वीडियो ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी का है....जहां श्रद्धालु तो रोज आते हैं......लेकिन सुविधाएं नहीं  है...... एक ओर सरकार ने एकात्म धाम के लिए 2100 करोड़ रुपये का बजट पारित किया है...... वहीं दूसरी ओर दंडी आश्रम से कुबेर भंडारी पार्किंग तक की मुख्य सड़क पिछले तीन वर्षों से टूटी पड़ी है.. श्रद्धालुओं को कीचड़, धूल और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है......जिससे ओंकारेश्वर की धार्मिक छवि पर सीधा असर पड़ रहा है......हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं......लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें कष्ट सहना पड़ता है...... नेता अपने जन्मदिन पर लाखों के पोस्टर लगवा लेते हैं...... मगर जनता के इस दर्द पर कोई ध्यान नहीं देता......तीर्थ स्थलों की असली गरिमा तो श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा में होती है...... जो यहां नदारद है......

Dakhal News 25 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.