
Dakhal News

खंडवा के बॉम्बे बाजार रोड पर एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... वीडियो में एक फल विक्रेता गंदी नाली से गिरे हुए.... आम उठाकर अपने ठेले पर रखता दिख रहा है.... यह घटना अग्रवाल धर्मशाला की गली में हुई.... जहां नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान भागते वक्त विक्रेता के आम नाली में गिर गए.... वीडियो में देखा जा सकता है.... कि फलवाला और उसके दो साथी बिना परवाह किए नाली के आमों को ठेले पर रखकर बेचने के लिए तैयार हैं... जिसका वीडियो बनाकर एक व्यक्ति ने वायरल कर दिया....इसके बाद तो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया....लोग कह रहे हैं कि उपवास और रोजमर्रा में फल खाना अब जोखिम भरा हो सकता है....कुछ यूजर्स ने तो प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है....ताकि ऐसी लापरवाही पर रोक लगे....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |