Dakhal News
इन दिनों चीन में एक अनोखे ट्रेंड ने खूब जोर पकड़ा हुआ है....यहां लड़कियां खुद को तनाव मुक्त करने के लिए मैन मम्स की मदद ले रही हैं....जो उन्हें गले लगने के बदले में चार्ज करते हैं.... आपको जानकर हैरानी होगी कि गले लगाने वाली इस सर्विस की यहां खूब डिमांड है..एक रिपोर्ट के अनुसार काम का तनाव, पढ़ाई का बोझ या पर्सनल परेशानियों से जूझ रही युवतियां इससे उबरने के लिए मैन मम्स को हायर करती हैं.... एक बार हग करने के लिए मैन मम्स उनसे 20 से 50 युआन यानी 250 रुपये से 600 तक चार्ज करते हैं.... और गले लगाने का समय आमतौर पर 5 मिनट का होता है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |