Dakhal News
प्रदेश में आए दिन सांडों की आवारागर्दी देखने मिल रही है...कभी ये सांड किसी की गाड़ी चलाने लगते हैं तो कभी किसी पर हमला कर देते हैं...एसी ही एक घटना कोतवाली थाने के बड़ी कुजरेंटी इलाके से सामने आई है...यहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने गली में खड़े बुजुर्ग को अचानक सींगों पर उठा कर जोर से पटक दिया...ये पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया...वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह ये सांड बुजुर्ग के भगाने पर वहां से आगे बढ़ जाता है और फिर पलट कर जोर से बुजुर्ग को सींगों से उचकाकर धड़ाम से जमीन पर पटककर मुजरिमों की तरह मौके से भाग जाता है...घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं...यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |