
Dakhal News

रीवा में हत्या का आरोपी वैभव ठाकुर पुलिस कस्टडी में मोबाइल से रील बनाता नजर आया और वह भी अस्पताल परिसर में...पुलिस की मौजूदगी और सीसीटीवी कैमरों के बीच... क्या यह पुलिस की महज लापरवाही है, या फिर किसी गहरी साठगांठ का नतीजा? वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा...ये मामला अब जांच के घेरे में है...सवाल ये है कि क्या रीवा पुलिस अपनी साख बचा पाएगी?
वैभव ठाकुर पर 2018 में टीआरएस कॉलेज में छात्र नितिन सिंह गहरवार की दिनदहाड़े हत्या का आरोप है...नितिन परीक्षा देने कॉलेज आया था, लेकिन लौट नहीं सका...वैभव ने 9 एमएम की पिस्टल से उसे गोली मारी थी...और अब, यही आरोपी पुलिस हिरासत में मोबाइल से रील बनाता दिखा है...यह वीडियो संजय गांधी अस्पताल परिसर का है, जहां आरोपी को मेडिकल के लिए लाया गया था...अब सवाल यह है कि कड़ी निगरानी में भी मोबाइल आरोपी तक कैसे पहुंचा? क्या पुलिस की मिलीभगत है? या महज लापरवाही? रीवा एसपी ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |