हत्या का आरोपी पुलिस कस्टडी में रील बनाता आया नजर
rewa,  murder accused, police custody

रीवा में हत्या का आरोपी वैभव ठाकुर पुलिस कस्टडी में मोबाइल से रील बनाता नजर आया और वह भी अस्पताल परिसर में...पुलिस की मौजूदगी और सीसीटीवी कैमरों के बीच... क्या यह पुलिस की महज लापरवाही हैया फिर किसी गहरी साठगांठ का नतीजावीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा...ये मामला अब जांच के घेरे में है...सवाल ये है कि क्या रीवा पुलिस अपनी साख बचा पाएगी?

 वैभव ठाकुर पर 2018 में टीआरएस कॉलेज में छात्र नितिन सिंह गहरवार की दिनदहाड़े हत्या का आरोप है...नितिन परीक्षा देने कॉलेज आया थालेकिन लौट नहीं सका...वैभव ने एमएम की पिस्टल से उसे गोली मारी थी...और अबयही आरोपी पुलिस हिरासत में मोबाइल से रील बनाता दिखा है...यह वीडियो संजय गांधी अस्पताल परिसर का हैजहां आरोपी को मेडिकल के लिए लाया गया था...अब सवाल यह है कि कड़ी निगरानी में भी मोबाइल आरोपी तक कैसे पहुंचाक्या पुलिस की मिलीभगत हैया महज लापरवाहीरीवा एसपी ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं....

Dakhal News 24 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.