नकली पत्रकार ने लोगों के साथ की 13 लाख की ठगी
gwalior, Fake journalist , duped people

ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है... जहाँ खुद को पत्रकार बताने वाले एक शख्स ने प्रेस कोटे से फ्लैट दिलाने के नाम पर करीब 13 लाख रुपए की ठगी कर डाली... आरोपी ने  लोगों को झांसे में लेकर उन्हें नकली पत्रकार आईडी कार्ड तक बनवा दिए है... और उन्हें  पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलाने के भी झूठे वादे किये थे..... लेकिन जब महीनों बाद भी कुछ नहीं मिला... तो  पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है....

 ग्वालियर के चावड़ी बाजार निवासी मोहम्मद शाहिद मंसूरी अपनी फरियाद लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे... जहा उसने बताया की  युनूस खान नाम का व्यक्ति जो जनकगंज क्षेत्र का निवासी है.... अक्सर उनकी दुकान पर आता था... और खुद को पत्रकार बताता था.... धर्म और समुदाय की समानता के चलते दोनों में अच्छी जान-पहचान हो गई...युनूस ने साहिद उससे  कहा था कि पत्रकार कोटे से पीएम आवास योजना के तहत उन्हें फ्लैट दिलवाएगा... इस झांसे में आकर साहिद ने पहले दो लाख साठ हजार रुपए दिए और बाद में बाकी रकम देने का वादा किया... इसके बदले में यूनुस ने उसे  खुशबू समाचार पत्र की मानसेवी पत्रकार की नकली पत्रकार आईडी कार्ड भी बना कर  दिया ... यही नहीं, उसने और भी पांच लोगों से इसी तरह ठगी कर कुल 13 लाख रुपए हड़प लिए...जब समय बीत गया और फ्लैट नहीं मिला.... तो सभी को ठगी का एहसास हुआ...इस मामले की शिकायत के बाद ASP गजेंद्र वर्धमान ने कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं....

Dakhal News 22 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.