Dakhal News
ग्वालियर जिले में राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करने पहुंची...तभी जमीन सीमांकन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया....जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी...
दरअसल ग्वालियर के देहात घाटीगांव थाना क्षेत्र के पार गांव में ठाठी इमलिया स्थित जमीन पर सीमांकन के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी...इस दौरान लायक राम बंजारा और लखपत सिंह किरार दोनों पक्ष मौजूद थे...सीमांकन के समय दोनों पक्षों में जमीन कम-ज्यादा होने को लेकर विवाद हो गया...राजस्व अधिकारियों के समझाने के बाद भी दोनों पक्ष नहीं माने और एक दूसरे से भिड़ गए....और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे...मामला बिगड़ता देख राजस्व विभाग की टीम वहां से निकल गई और सीमांकन का मामला अटक गया...विवाद के बाद दोनों पक्षों ने घाटीगांव थाने में शिकायत की...पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |