चाय बागान में छाए मामा
bhopal, Uncle dominates, tea garden

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कृषि पद्धतियों का जायजा ले रहे हैं... फिलहाल कृषि मंत्री अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं...जहां उन्होंने असम के सुरम्य बोकाखाट स्थित हाटीखुली टी एस्टेट में चाय के बगानों का जायजा लिया...और बगानों में काम करने वाली महिलाओं से मिले...साथ ही उन्होंने खुद चाय की पत्तियां तोड़ीं...

 

  केन्द्रीय कृषि मंत्री ने असम के सुरम्य बोकाखाट स्थित हटीखुली टी एस्टेट का दौरा किया...और वहां काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की... इस दौरान कृषि मंत्री ने वहां का परिधान पहन कर काम करने वाली महिलाओं के साथ खुद चाय की पत्तियां तोड़ने का काम किया...यहां काम करके कृषि मंत्री को काफी आनंद का अनुभव हुआ...यहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी को सारी बहनों से मिलवाया...

 

 

 

 कृषि मंत्री ने कहा दुनिया में चाय पीने वालो सुबह सुबह तुम्हें इन बहनों की मेहनत की वजह से चाय मिलती है लेकिन इनकी जिंदगी कैसी है ये जानने आज मैं इन बहनों के बीच चाय बागान में आया..और इनसे बातचीत की...चाय का व्यापार कैसे आगे बढ़े और इन बहनों की आमदनी बढ़े इस पर और विचार करेंगे...इस मौके पर असम के कृषि मंत्री मौके पर मौजूद रहे...अपने दौरे के बाद कृषि मंत्री ने ट्वीट करके अपना अनुभव साझा किया और बहनो के काम की सराहना की

Dakhal News 16 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.