
Dakhal News

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर महाराज दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु की 10 दिवसीय यात्रा पूरी कर बागेश्वर धाम वापसी आये है... और वो 11 मई तक धाम पर रहेंगे...उन्होंने 5 दिवसीय हनुमंत साधना शुरू की है...जो 8 मई तक चलेगी... इस साधना के दौरान वे प्रतिदिन 10 घंटे एकांत में कठिन तप करेंगे... जिसमें तेज गर्मी और कड़ी धूप में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ एक गिलास दूध ही पियोगे...
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम पर 5 दिवसीय हनुमंत साधना शुरू की...जिसके पहले दिन बागेश्वर महाराज ने सन्यासी बाबा की साधना लेने वाले भक्तों से मुलाकात की...उन्होंने भक्तों के साथ उनके अनुभव साझा किए और साधना से उनके जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों पर चर्चा की...और दूसरे दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में स्थित बागेश्वर बालाजी भगवान के मंदिर में दर्शन किए... और विशेष पूजा-अर्चना की... इस दौरान उन्होंने भक्तों की उपस्थिति में हनुमान जी की आराधना की और साधना के उद्देश्यों को स्पष्ट किया... उन्होंने कहा साधना का मुख्य उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है ...बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण को निर्विघ्न करना है...और हिंदू समुदाय में एकता व संगठन को बढ़ावा देना है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |