
Dakhal News

एक एसी चोरी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी...जी हां हैरान कर देने वाली चोरी की घटना...हालाकि इस घटना को मनोरंजक भी कह सकते हैं....स्कूटी चोर सांड की वायरल वीडियो...सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी स्कूटी बाहर खड़ी करने से पहले सौ बार सोचेंगे...इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया...इसमें एक सांड अपने आगे के दो पांव को स्कूटी पर रखकर उसे सड़क पर दौड़ा रहा है...वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड सड़क पर इधर-उधर टहल रहा है....तभी उसे सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी नजर आती है...पहले वह उसे अच्छे से देखता है, फिर जब उसे वह स्कूटी पसंद आ जाती है, तो अपनी आगे की टांगे उसपर रखकर स्कूटी दौड़ा देता है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |