
Dakhal News

एक शराबी ने नशे की हालात में हाथ में पटाखा रखकर चलाने का स्टंट किया ...नशे में की गई इस हरकत से शराबी की एक ऊँगली अलग हो गई ... अब ये महाशय कह रहे हैं शराब पीकर ऐसा नहीं करना चाहिए ...
छतरपुर मे एक शराबी ने नशे मे अपने हाथ की अंगुली गवा दी ,घटना सरवई मे उस समय घटित हुई जब हमीरपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुरा निवासी विजय बहादुर सिंह राजपूत शादी समारोह मे शामिल होने आये और जमकर शराब पी ली ... जब शराब हलक के अंदर गई तो शराब का नशा पहाड़ चढ़कर बोलने लगा ,और बरात मे लोगो को पटाखे चलाते देख इन महाशय ने हथेली मे पटाखा रख के जलाया वैसे ही पटाखे मे विस्फोट हो गया और विस्फोट से अंगुली उड़ गई ,अब ये महाशय बता रहे है कि शराब के नशे मे कभी इस तरह की हरकत नही करना चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |