मानसपीठ खजुरीताल आश्रम पहुंची शहनाज अख्तर
amarpatan, Shahnaz Akhtar , Manaspeeth Khajurital Ashram

मैहर जिले के मानसपीठ खजुरीताल आश्रम में चल रहे पाटोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर प्रस्तुति देने पहुची...शहनाज अख्तर ने आश्रम के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर दर्शन कर चरणामृत पान किया... जिसके बाद अपने भजनों की प्रस्तुति की...

 मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर मैहर के मानस पीठ खजुरीताल आश्रम पहुची...आश्रम में पाटोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन भजन संध्या में  शाहनाज अख्तर ने प्रस्तुति दी... अपनी प्रस्तुति से पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन कर चरणामृत पान किया...और श्री मानस पीठाधीश्वर जगद्‌गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज के चरणों मे प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया... शहनाज अख्तर के भजनों की  प्रस्तुति ने लोगों को घंटों बांध रखा...और कार्यक्रम के माहौल को भक्तिमय बना दिया...

 
 
Dakhal News 1 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.