
Dakhal News

ग्वालियर के ररुआ गांव में खेतों में खड़ी नरवाई में आग लग गई...आंधी और तूफानी के बीच आग इतनी तेजी से फैली की देखते- देखते पूरा गांव आग की लपटों में आ गया...करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है...आग की सूचना मिलने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तीन घंटे देरी से पहुंचीं...
खेतों में तेज आंधी और तूफानी हवाओं के बीच खड़ी नरवाई में आग लग गई...आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा गांव आग की चपेट में आ गया...आग की सूचना मिलने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तीन घंटे देरी से पहुंचीं...इससे आग ने और बड़ गई... चार ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए और करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई...आग चपेट में कई भूसे के ढेर,कच्चे-पक्के मकान और मोटरसाइकिल भी आ गए...आग में घायल हुए ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया....आग इतनी बड़ गई थी की उसे बुझाने के लिए डबरा भितरवार ,ग्वालियर से दमकल गाड़ियों और बीएसएफ टेकनपुर की भी मदद ली गई...आगजनी की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सांत्वना दी... और उनसे बातचीत की....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |