न्यूज़ इंडिया 24 ×7 : बंद पड़े चैनल में वर्चस्व की लड़ाई शुरू
bhopal, News India 24 × 7,Battle for supremacy

न्यूज़ इंडिया 24 ×7 के डायरेक्टर के बीच झगड़े की खबर से पूरा न्यूज़ रूम सकते में है।

 

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है न्यूज़ इंडिया की पूर्व एमडी दीक्षा शर्मा और मौजूदा एमडी शैलेंद्र शर्मा उर्फ शालू पंडित के बीच झगड़ा हो गया है.

 

 

इसके बाद शैलेंद्र शर्मा ने एमडी दीक्षा शर्मा के सारे एम्पलाइयों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसमें HR दीपक कुमार शामिल है। इसी ने कुछ दिन पहले सारे पूर्व कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था।

 

इससे पहले एक दूसरे के फैसले बदले जा रहे है।

 

 

बंद पड़े चैनल में काम कर रहे चंद कर्मचारी परेशान हैं।

 

न्यूज़ इंडिया चैनल का मालिक बलबीर सिंह तोमर है। खबर है कि उन्होंने चैनल को लीज पर दिया है। शैलेंद्र शर्मा नए एमडी बनाकर चैनल को देख रहे हैं।

 

 

यह वर्चस्व की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी

 

पढ़िए प्रबंधन का पक्ष-

 

 

इसमें किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ है। दीक्षा शर्मा पूर्व में चैनल की एमडी रही है। वह वर्तमान में चैनल में किसी भी पद पर पदस्थ नहीं है। शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित चैनल के एमडी नहीं चेयरमैन है। श्री बलबीर सिंह तोमर और श्री शैलेन्द्र शर्मा उर्फ शालू पंडित में चैनल की ऑनरशिप ट्रांसफर हुई है किसी प्रकार की लीज अथवा अन्य बातें मात्र अफवाह है। दीक्षा शर्मा वर्तमान में किसी भी पद पर नहीं है। चैनल बंद नहीं हुआ है। सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से सेक्टर 63 स्थित कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। इस दौरान शिफ्टिंग की वजह से चैनल को रिकॉर्डेड मोड पर चलाया जा रहा है। चैनल एयरटेल और टाटा स्काई व अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर चल रहा है। डिजिटल टीम कार्यालय में कार्यरत है। अन्य कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए कार्यभार का आंकलन कर उनकी कार्यक्षमता के अनुसार उनको कार्यभार दिया जा रहा है। जो कर्मचारी असक्षम अथवा नई टीम के साथ काम करने में सुविधापूर्ण महसूस नहीं कर रहे है उनके लिए दरवाजे खुले है। किसी भी व्यक्ति को विशेष तौर पर केंद्रित कर किसी कर्मचारी को चैनल से बाहर नहीं किया गया है। इनपुट आउटपुट डिजिटल पीसीआर एमसीआर व अन्य विभागों के सभी कर्मचारी सेक्टर 63 स्थित कार्यालय प्रतिदिन आ रहे है।

 

 

Dakhal News 27 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.