
Dakhal News

लवजिहाद शब्द सुनकर ही गुस्सा फूट पड़ता हैं .... राजधानी भोपाल के तीन थानों में लवजिहाद का ऐसा मामला दर्ज हुआ हैं जिसमे से एक बड़ी साजिश की बू आ रही हैं .... भोपाल में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं को पहले लवजिहाद में फंसाया फिर रेप किया ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की .... धर्म बदलकर शादी करने का दबाव भी लगातार बना रहे थे .... आरोपियों ने सही नाम , पहचान छुपाकर हिन्दू नाम बताकर लड़कियों से दोस्ती की थी ....
राजधानी भोपाल में तीन सहेलियों से लव जिहाद का गंभीर मामला सामने आया है .... फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के तीन युवकों ने नाम बदलकर दोस्ती की .... सोहेल नाम के युवक ने राहुल शर्मा नाम से इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई और एक हिंदू लड़की से दोस्ती कर ली .... नजदीकियां बढ़ने के बाद उसने अपना मूल नाम व धर्म छिपाते हुए युवती को मंदिर ले जाकर मांग में सिंदूर भरा और शादी का भरोसा दिया .... इसके पूर्व घुमाने ले जाने के बहाने उसने युवती के साथ दुष्कर्म भी कई बार किया जिसका वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की .... इतना ही नहीं धर्म बदलकर शादी करने का दबाव भी बनाया .... पीड़िताओं में एक नाबालिग है, इसलिए पॉक्सो एक्ट की धराये भी लगाई गई है .... फरहान और साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अली खान की तलाश जारी है .... चूँकि मामला धर्म बदलकर शादी करने का दवाब बनाने व अपना धर्म छुपकर दोस्ती करने का हैं .... इसलिए तीनों पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है .... मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी की टीम बनाई है, जिसमें तीन एसीपी शामिल किये गए हैं ....
लड़की के परिजनों के सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह विदिशा का है और उसका नाम सोहेल खान है .... परिजनों ने बजरंग दल पदाधिकारियों को सूचना दी .... वे युवक को थाने लेकर पहुंचे .... पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
.... पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है .... डीसीपी युवती मूलतः छत्तीसगढ़ की रहने वाली है .... यहां पर वह कटारा हिल्स इलाके में रहती है .... करीब तीन माह पूर्व युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा नामक युवक से हुई .... दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया .... युवक विदिशा से भोपाल आ गया .... वह नादरा बस स्टैंड के पास किराए का कमरा लेकर रह रहा था और पुताई का काम करने लगा था .... कुछ दिन पूर्व युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाया .... युवती ने मना किया तो उसने चैटिंग वायरल करने की धमकी दी .... इससे डरी युवती उसकी बातों में आ गई .... तीन दिन पहले कटारा हिल्स के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली .... शादी के बाद युवती को पता चला कि लड़का अपना धर्म छिपाकर ऐसा कर रहा है तब युवती के परिजनों ने आरोपी से दस्तावेज मांगे, तब जाकर लव जिहाद का खुलासा हुआ .... पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया .... पीड़िताओं की रिपोर्ट में संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया .... पुलिस कमिश्नर के द्वारा SIT गठित की गई जो पूरे मामले की जाँच कर रहा है .... इस पूरे मामले पर जो मुख्य आरोपी है उसे बागसेवानिया पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है .... अन्य आरोपियों को भी अलग अलग थानों में गिरफ़्तार कर लिया गया है .... जो आरोपी फ़रार हैं उसकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे .... जो चीजे इनके पास मिली है उसको देखते हुए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लगाया गया हैं .... सभी आरोपियों के मोबाइल जाँच के लिए सायबर फॉरेंसिक के लिए भेज दिया गया है,, बागसेवनिया थाने में जीरो पर की गई कार्रवाई,, ऐशबाग, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन में केस डायरी भेजी गई हैं ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |