
Dakhal News

छतरपुर के बिजावर में एक ही रात में चार दुकानों पर चोरों का कहर टूट पड़ा ... छतरपुर जिले के बिजावर में चोरों ने एक रात में चार दुकानों को निशाना बनाया .... सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई हैं की सामने आई हैं .... चोर लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं ....
लड़की के कपडे पहन कर चोरी करते चार चोरो ने छतरपुर के बिजावर में गुलगंज रोड पर चार दुकानों के ताले तोड़े .... ये दुकाने अमृत दूध डेयरी, श्री बालाजी बोरवेल, सृजन एनजीओ और महाकाल मेट्रो एवं होम हैं .... चोरों ने इन दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों से इंडक्शन, बैटरियां और नकदी जैसे सामान चुरा लिए .... मामले में पीड़ित दुकानदारों ने बिजावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है .... पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .... पीड़ित दुकानदार दीनदयाल विश्वकर्मा ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगाकर जरूरी सामान और नकदी साफ कर दी ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |