Dakhal News
कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह की साधु-संतों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर अब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह हमेशा सौम्य और सरल व्यक्ति माने जाते थे, लेकिन हो सकता है कि कांग्रेस में उनकी उपेक्षा के कारण उन्होंने इस तरह की विवादित टिप्पणी की हो....उन्होंने कहा कि साधु समाज के अनेकों लोग अनेकों तरह के बयान देते हैं कभी हमारे समर्थन में होता है कभी हमारे विरोध में भी होता है... लेकिन हमने कभी उनका अपमान नहीं किया...
भा.ज.पा. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि साधु समाज हमेशा पूजनीय और वंदनीय है और वे समय-समय पर उनका सम्मान करते हैं...साथ ही उन्होंने राजेंद्र सिंह से सवाल किया कि जब दिग्विजय सिंह के साथ साधु समाज की बड़ी संगत थी, तो क्या वह संतों का अपमान करते थे...उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांड की पूजा भी भूल गई, गौ माता की पूजा भी भूल गई, गंगा में नहाना भी भूल गई, राम मंदिर जाना भी भूल गई और कांग्रेस अब हिंदुओं की बात करना भी भूल गई...वह जूठी बिरयानी में इतनी मस्त है कि उसके वयोवृद्ध नेता भी बुढ़ापे में आकर सटिया रहे हैं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |