
Dakhal News

सोशल मीडिया पर प्यार के कसीदे पढ़ने वाले सितारे कब एक दूजे से अलग हो जाएं...इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता प्यार में पड़ना, शादी करना और फिर कुछ सालों बाद तलाक ले लेना...ये सब अब बड़े सितारों के लिए गुड्डे गुड़िया के खेल की तरह हो गया है...इसका ताजा उदाहरण है धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल...जिनके तलाक केस पर फैसला भी आ गया है...आधिकारिक रूप से अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पति पत्नी नहीं है...दोनों ने आपसी मंजूरी से अलग होने का फैसला किया है...युजवेंद्र चहल ने शर्तों के अनुसार धनश्री वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई और वो इसमें से 2 करोड़ 37 लाख रुपये की धनराशि पहले ही दे चुके हैं...चहल और धनश्री की ये शादी पांच साल के भीतर ही खत्म हो गई... इनकी शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी थी...दोनों की साथ में तस्वीरें आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं...इन्हें देखकर हर कोई यही कहता था...प्यार हो तो ऐसा...लेकिन वो कहते है न प्यार प्यार ना रहा...चहल और धनश्री के भी प्यार का अंत तलाक के साथ यहीं पर होता है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |