पुलिस के आगे गिड़गिड़ाया बदमाश
dewas,   miscreant pleaded ,police

सोशल मीडिया पर खुद को बदमाश बताने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ते ही गिड़गिड़ाने लगा...23 साल का युवक अफजल वीडियो में खुद को शूटर बताते हुए लोगों को धमका रहा था.. लेकिन  पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वो हाथ जोड़कर कहने लगा ...पुलिस हमारी बाप है... गुंडागर्दी करना पाप है
 
देवास के खातेगांव का रहने वाला अफ़ज़ल खान भी बदमाश बनकर सोशल मीडिया में चर्चित होने का सपना पाले हुए था...वायरल हुए वीडियो में  अर्बन लाला उर्फ अफ़ज़ल खुद को शूटर बता रहा है और कह रहा है खातेगांव में मेरा नाम चलता है...जिसके बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अफ़ज़ल खान को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है...  पुलिस के हत्थे चढ़ते ही अफ़ज़ल खान कहने लगा ...पुलिस हमारी बाप है...और गुंडागर्दी करना पाप है  ...

Dakhal News 9 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.