
Dakhal News

टीम इंडिया का गुरुवार शाम मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ था. वहां से टीम बस में सवार होकर मरीन ड्राइव पहुंची, जहां पहले से विश्व विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी. नरीमन प्वाइंट से भारत के सभी खिलाड़ियों ने एक ओपन बस में सवार होकर विक्ट्री परेड को आरंभ किया और प्लेयर्स समेत सपोर्ट स्टाफ ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच विराट कोहली ने भारत की ऐतिहासिक जीत का काफी श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को यादगार बताया. इस पूरे कार्यक्रम का समापन तब हुआ जब BCCI चेयरमैन रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ का चेक थमाया.
किसने क्या कहा?
रोहित शर्मा- ये ट्रॉफी हमारे लिए नहीं है बल्कि सभी देशवासियों के लिए हैं. सुबह पीएम मोदी से मुलाकात करके बहुत सम्मानित महसूस किया और उनके अंदर खेलों को लेकर बहुत उत्साह है. जब डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर शॉट लगाया तो मुझे लगा कि तेज हवा के कारण सिक्स चला जाएगा, लेकिन यह सब किस्मत में लिखा था. अंत में सूर्यकुमार यादव का कैच अविश्वसनीय रहा. मुझे इस पूरी टीम पर गर्व है.
विराट कोहली- मैं और रोहित शर्मा बहुत लंबे समय से यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रयासरत थे. हमारा सपना हमेशा वर्ल्ड कप जीतना था. हम पिछले करीब 15 साल से साथ खेल रहे हैं और ये शायद पहला मौका है जब मैंने रोहित को इतना इमोशनल होते हुए देखा है. वो रो रहे थे, मैं रो रहा था, हम दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हम इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे. जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी रोज-रोज पैदा नहीं होते और वो दुनिया का आठवां अजूबा हैं.
राहुल द्रविड़- मैं लोगों के इस प्यार को बहुत याद करूंगा. जो नजारा मैंने आज सड़कों पर देखा, मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा.
जसप्रीत बुमराह- आज मैंने जो कुछ देखा, इससे पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है. मेरा अभी रिटायरमेंट लेने का अभी कोई मन नहीं है. मेरी रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है, अभी तो ये बस शुरुआत है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |