
Dakhal News

सात लोग ब्याज के साथ रकम जमा करवाएंगे
देहरादून में प्रशासन ने जमीन और भवनों की खरीद-फरोख्त में 18 लाख से ज्यादा की स्टांप शुल्क की चोरी पकड़ी है | शुल्क चोरी करने पर सात लोगों को जुर्माना और ब्याज के साथ यह रकम जमा करावानी होगी | प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ मामलों में जमीन और भवनों की खरीद फरोख्त में सर्किल रेट या कम एरिया दिखाकर रजिस्ट्री कराई गई | ऐसा कर स्टांप शुल्क कम जमा कराकर सरकार को राजस्व की चपत लगाई जा रही है | इस पर डीएम सोनिका ने स्टांप शुल्क चोरी के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए | एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने बताया की संपत्तियों का मुआयना किया गया | जांच में 18 लाख 67 हजार 226 के स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई | संबंधित संपत्ति मालिकों पर 8 लाख 45 हजार 509 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है | साथ ही 6 लाख 24 हजार 130 रुपये ब्याज सहित कुल धनराशि 33 लाख 46 हजार 865 जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं | अगर यह धनराशि जमा नहीं कराई जाती है तो संबंधित डिफाल्टर से 10 प्रतिशत और धनराशि ली जाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |