
Dakhal News

जुआरियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये जप्त किये
पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलते व्यापारियों को गिरफ्तार किया | पुलिस को खबर मिली थी ये जुआरी पुराने मकान में जुआ खल रहे है | पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़कर इनके पास लाखों रुपये जब्त किये | यह मामला छतरपुर का है | जहां पुलिस को सूचना मिली थी की छत्रसाल कालोनी के एक मकान में काफी समय से जुआं संचालित हो रहा था | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ व्यापारियों को रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया | पुलिस ने इनके पास एक लाख 71 हजार रुपये जप्त किये और इन सभी आरोपियों को जुआ एक्ट मे गिरफ्तार किया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |