
Dakhal News

दुकान पर बैठे युवक ने राइफल से की फायरिंग
छतरपुर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया | जब दिन दहाड़े दुकान पर बैठे एक युवक ने राइफल से फायरिंग कर दी जिससे आस-पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई | वहीं गनीमत रही की इस फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ | छतरपुर तहसील में गोली चलने से हड़कंप तब मच गया | जब दुकान पर बैठे एक युवक ने 315 बोर की राइफल से फायरिंग कर दी | जिससे तहसील में अफरा तफरी मच गई | गनीमत रही उस वक्त ज्यादा भीड़ नहीं थी | जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया | घटना के वक्त मौके पर मौजूद दुकान वाले का कहना है कि युवक के फायरिंग से दुकान में रखे डिब्बे को चीरती हुई गोली वहां खड़ी बाइक मे लग गई | जिससे किसी को लगी नहीं | नहीं तो किसी की भी जान जा सकती थी | सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि फायरिंग करके भाग रहे युवक को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |