
Dakhal News

दुकानदार ने कहा बच्चे चुराते हैं उसकी दुकान से आइसक्रीम
देहरदून के डोईवाला में एक दुकानदार की निर्दयता सामने आई है| दुकानदार ने आइसक्रीम और कुरकुरे चुराने के जुर्म में मासूम बच्चों को बंधक बनाकर रख और बच्चों के गिड़गिड़ाने के बाद भी उसने उन्हें नहीं छोड़ा | वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं की कैसे इस बेरहम दुकानदार ने बच्चों को रस्सी से बांधकर कर रखा है | बच्चें उससे कह भी रहे हैं कि उन्होंने उसकी दुकान से आइसक्रीम और कुरकुरे नहीं चुराए हैं | फिर भी यह उनकी बात नहीं सुन रहा है और मनमानी करते उन पर आरोप-पे-आरोप लगाए जा रहा है | जब इससे पूछा गया की उसके पास इन बच्चों की चोरी का कोई सबूत है क्या तो इसने साफ मना कर दिया | अब देखना यह होगा की पुलिस प्रशासन इस दुकानदार पर क्या करवाई करता है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |